प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को अपनी दो दिवसीय फ्रांस (France) यात्रा के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गए हैं। कुछ समय पहले ही वह अमीरात के अबू धाबी पहुंचे थे। यहां हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएई की आधिकारिक यात्रा से पहले दुबई के बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) ने कल भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रंग प्रदर्शित किए। दुबई पहुंचने पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Mohamed bin Zayed Al Nahyan) उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर यूएई पहुंचे हैं। अपने आधिकारिक दौरे पर पीएम मोदी यहां यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह यूएई के राष्ट्रपति के साथ प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर बैठक करेंगे। इस दौरान मोदी शीर्ष नेतृत्व के खासतौर ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों पर बातचीत कर सकते हैं। इस बीच दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते होंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा।