![3](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/04/3-20-696x497.jpg)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और क्रिकेट फ़ैन्स के लिए एक बहुत अच्छी ख़बर है। कुछ दिन पहले कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से पाकिस्तान के जिन 10 खिलाड़ियों को इंग्लैंड रवाना होने से रोक दिया गया था, उसमें से 6 खिलाड़ियों की कोराना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यानी अब 10 में से 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी कोरोना टेस्ट (Corona Test) की रिपोर्ट दो बार नेगेटिव (Negative) आ चुकी है। इन 6 खिलाड़ियों के नाम फखर ज़मन, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हफ़ीज़, मोहम्मद रिज़वान, शादाब ख़ान और वहाब रियाज़ है। पीसीबी ने कहा है कि जल्द ही ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड में टीम के साथ जुड़ जाएंगे।