
तुर्की ने हाल ही में मारे गए आतंकी संगठन आईएसआईएस के प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी की 65 वर्षीय बहन रसमिया अवाद को सोमवार को पकड़ लिया। तुर्की के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसे अज़ाज़ के उत्तरी सीरियाई शहर से पकड़ा गया है। साथ ही उसके पति और बहू को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।