निसान कारें होंगी महँगी

कार निर्माता कंपनी निसान मोटर इंडिया ने अपनी सभी कारों के दाम 1 जनवरी 2020 से बढ़ाने की घोषणा की है। यह बढ़ोत्तरी 5% तक की हो सकती है। निसान के अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि नई कीमतें निसान और डैटसन के सभी उपलब्ध मॉडलों पर लागू होंगी। कंपनी ने यह फैसला कारों के उत्पादन में बढ़ती हुई लागत को कम करने के लिहाज से किया है।