‘निर्भया’ मामले में एक और फैसला

आज सुबह उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली ‘निर्भया’ कांड के एक दोषी अक्षय कुमार की फाँसी पर रोक की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था। इसके साथ ही पटियाला हाउस कोर्ट में भी आज दोपहर को इस मामले के चारों दोषियों को मृत्यु दंड निर्धारित करने पर फैसला होना था, जिसे अदालत ने अब 7 जनवरी 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया है। इससे इन दोषियों को कुछ और दिन जीने की मोहलत भी मिल गई है।