![Nirbhaya accused](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/01/Nirbhaya-accused-696x464.jpg)
निर्भया कांड के आरोपियों की फाँसी अब और नजदीक आ गई है। आज उच्चतम न्यायालय ने एक आरोपी पवन की उस याचिका को खारिज़ कर दिया, जिसमें उसने दावा किया था कि घटना के वक्त वह नाबालिग था। उच्चतम न्यायालय ने साफ कर दिया कि पवन उस समय पूर्ण बालिग था। अब इस फैसले के बाद चारों आरोपियों की फाँसी में आ रही एक और रुकावट दूर हो गई है। अब पूरी संभावना जताई जा रही है कि 1 फरवरी की सुबह 6 बजे इन चारों को फाँसी के फंदे पर लटकना ही पडेगा, जिसके लिए पहले से ही डेथ वारंट किया जा चुका है।