
नागालैंड विधानसभा के अध्यक्ष विखो-ओ-योशू का 67 वर्ष की उम्र में सोमवार रात को मुंबई में निधन हो गया। विखो नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेता थे और कोहिमा की अंगामी-1 सीट से तीन बार जीत कर विधानसभा में पहुँचे थे। विखो पिछले कई महीनों से फेंफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे। उनके परिवार में पत्नी और 10 बच्चे हैं। विखो के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई बड़े नेताओं ने शोक प्रकट किया है।