नागरिकता संशोधन बिल पास

राज्यसभा में बुधवार को तीखी बहस के बाद नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया। भारी हंगामे के बीच बिल के पक्ष में 125 तथा विरोध में 105 मत पड़े। मोदी सरकार इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है, जबकि विपक्ष ने इसे देश के इतिहास में काला दिन करार दिया। सरकार के पास अपना पर्याप्त बहुमत नहीं था, लेकिन सहयोगी दलों ने इस बिल पर सरकार का साथ देकर इसे पास करवा दिया।