
नागरिकता संशोधन बिल पर हंगामा अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। आज इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने इस बिल के विरोध में उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल कर दी है। इस बिल के अंतर्गत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए मुस्लिमों पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसी के विरोध में यह याचिका दाखिल की गई है, जबकि हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, बौद्ध और जैन धर्म को मानने वाले शरणार्थियों को नागरिकता देने में ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया गया है।