नहीं रहे इंग्लैंड के बॉब विलिस

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज बॉब विलिस का 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन पर पूरे क्रिकेट जगत ने दुख व्यक्त किया है। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। यह जानकारी उनके परिवार ने दी। विलिस 1982 से 1984 के बीच इंग्लैंड के कप्तान रहे जिन्होंने 90 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 1981 में एशेज में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 43 रन देकर आठ विकेट लिये थे।