नवजात बच्चों की मौतें प्रतिदिन बढ़ रहीं 

राजस्थान के कोटा में 110, जोधपुर में 146 और बीकानेर में 162 बच्चों की मौत के बाद गुजरात के राजकोट और अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भी एक माह में 196 बच्चों की मौत होने का मामला सामने आया है। इस बीच गुजरात के उपमुख्यमंत्री व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने रविवार को बच्चों की मौत होने की बात स्वीकार की और कहा कि राज्य में बाल मृत्यु दर पहले से लगभग 25 प्रतिशत कम हुई है। राज्य सरकार इसमें और भी कमी लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।