नरवाणे होंगे अगले सेनाध्यक्ष

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे भारतीय थल सेना के 28वें सेनाध्यक्ष होंगे। वह मौजूदा थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन सिंह रावत की जगह लेंगे, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रावत के बाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी नरवाणे सिख लाइट इफेंट्री रेजिमेंट में जून 1980 में शामिल हुए थे। वे अपने 37 साल के कार्यकाल में सेना में विभिन्न भूमिकाओं में कार्य कर चुके हैं। वे इस साल सितंबर में ही सेना के उप-प्रमुख बने थे।