
38 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी जुलाई 2019 से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। तब से उनके क्रिकेट भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे थे। इसी बीच कल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सालाना अनुबंध से भी धोनी को बाहर कर दिया है। उन्हें किसी भी सूची में शामिल नहीं किया गया है।