धवन के बाद भुवनेश्वर भी टीम से बाहर

वेस्टइंडीज के साथ होने वाली तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला से पहले टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण इस श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। भुवनेश्वर कुमार को एक टी20 मैच के दौरान चोट लगी थी। इससे पहले शिखर धवन भी चोट के कारण टी20 और एक दिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए थे। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया था।