
देश में कोरोना (Corona) के मामले 84 लाख के पार पहुँच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 47,638 नए मामले सामने आए हैं तथा 670 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद कुल मामलों की संख्या 84,11,724 हो गई है। वहीं मौतों का आंकड़ा 1,24,985 हो गया है। कुल मामलों में से 5,20,773 फिलहाल सक्रिय हैं, जबकि 77,65,966 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में रिकवरी दर 92.32 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जबकि मृत्यु दर 1.49 फीसदी है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, कल भारत में 11,64,648 नमूनों की जाँच हुई, जिसके बाद जांच की संख्या 10,77,28,088 हो गई है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।