देश में कोरोना के मामले 72 लाख के पार

भारत में कोरोना (Corona) के मामले 72 लाख के पार पहुँच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63,509 नए मामले सामने आए हैं तथा 730 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले 72,39,389 हो गए हैं। दर्ज किए गए कुल मामलों में से 8,26,876 सक्रिय हैं, वहीं 63,01,927 मरीज ठीक हो चुके है। इसके साथ ही मरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,10,586 तक पहुँच गई है।
देश में रिकवरी दर 87.05 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है। देश में अधिकतम मामले वाले तीन राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल हैं। महाराष्ट्र में 40,701 मौतों सहित कुल 15,43,837 मामले दर्ज किए गए हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में मंगलवार को एक ही दिन में 11,45,015 नमूनों का परीक्षण किया, जिनके साथ अब तक कुल 9,00,90,122 नमूनों की जाँच हो गई है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।