
देश में एक दिन में कोरोना (Corona cases in a day) के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा पाई गई है (New cases is less than recovered)। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कल 24 घंटों में कोरोना के 20,550 नए मामले सामने आए, जबकि 26,572 लोग ठीक हुए हैं। इस तरह ठीक होने वालों की संख्या नए संक्रमित लोगों के मुकाबले कम है। इससे लगता है कि कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं। लेकिन अब मुख्य चिंता कोरोना के नए स्ट्रेन की है, जिसके देश में 20 मरीज मिल चुके हैं। इस समय देश में कोरोना से ठीक होने की दर 95.92% है जबकि मृत्यु दर 1.45% है।
अब देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या एक करोड़ दो लाख 44 हजार 853 हो गई है। वहीं दो लाख 62 हजार 272 लोगों का इलाज चल रहा है तथा 98 लाख 34 हजार 141 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में 286 लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल एक लाख 48 हजार 439 लोगों की मौत हो चुकी है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।