देश में कोरोनावायरस के मामले 11 लाख के पार

कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक बीते 24 घंटों में 40,425 नए मामले सामने आए हैं तथा 681 लोगों की मौत हुई है। यह 1 दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 11,18043 पर पहुंच गई है। वहीं बात करें मृतकों की संख्या 27,497 पर पहुंच गई है। इस वायरस से अब तक 7,00,087 ठीक हो चुके हैं। देश में 3,90,459 सक्रिय मामले हैं। देश में सबसे प्रभावित वाला राज्य महाराष्ट्र है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,518 नए मामले सामने आए हैं और 258 लोगों की मृत्यु  हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 3,10,455 हो चुकी है। राज्य में 128730 एक्टिव मामले हैं। राज्य में अब तक 1,69,569 कोरोना से ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में 11854 लोगों की मौत हो चुकी है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।