दूसरे एक दिवसीय में बने कई रिकॉर्ड

बुधवार को खेले गए भारत-वेस्टइंडीज़ एक दिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में ढ़ेरों रिकॉर्ड बने। दोनों ही टीमों के कप्तानों ने शून्य पर आउट हो कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। के.एल.राहुल तीसरा शतक बनाने के साथ ही भारतीय जमीन पर सभी प्रारूपों में शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए। इसी तरह रोहित ने 2017 से लेकर अब तक विराट के 17 शतकों को पछाड़ते हुए 18वां शतक बनाया। उन्होंने सभी प्रारूपों को मिलाकर इस साल सबसे ज्यादा 77 छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। कुलदीप यादव ने एक दिवसीय मैच में दूसरी बार हैट्रिक ली। साथ ही भारत ने एक ही ओवर में 31 रन बनाने का रिकार्ड भी कायम किया।