दिल्ली सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘फरिश्ते दिल्ली’ के तहत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक निजी अस्पताल ने एक दुर्घटनाग्रस्त घायल मरीज का इलाज करने से मना कर दिया। दिल्ली सरकार को इस खबर का पता लगते ही वो फौरन हरकत में आई और उस अस्पताल की खबर लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब तलब करने को कहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केजरीवाल सरकार ने सख्ती दिखाते हुए इस मसले को संज्ञान में लिया और सख्त कदम उठाए। इस मामले में यदि अस्पताल दोषी पाया गया तो उसका लाइसेंस भी रद्द हो सकता है।