
दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। इसके लिए 18 जनवरी से दिल्ली के स्कूलों को खोलने का आदेश दे दिया गया है। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक, यह निर्णय बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपने माता-पिता की सहमति से ही स्कूल आ पाएंगे तथा स्कूल आना अनिवार्य नहीं होगा। इसके साथ ही स्कूलों को कोविड-19 संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ’प्री बोर्ड और प्रयोगात्मक कार्य से संबंधित गतिविधियों के लिए सरकारी, सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त स्कूल सिर्फ 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही बुला सकते हैं, जो 18 जनवरी 2021 से प्रभावी होगा।’