दिल्ली में मंगलवार को मंगल

मंगलवार को जैसे ही लॉकडाउन बढने (Lockdown Increased) की खबर आई, दिल्ली में भी हनुमानजी की कृपा हुई। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) के सिर्फ 51 नए मामले हीसामने आए, जबकि सोमवार को ये 356 थे। लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही सख्ती और जाँच को तेजी से बढाया गया है। इसीका नतीजा मंगलवार को दिल्ली में दिखा। उम्मीद की जा रही है कि अगले 19 दिनों में तेजी से फैलते कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगेगी और मौजुदा  स्थिति में सुधार (Betterment in Current Condition) होगा।