दिल्ली में भी कोरोना वायरस का कहर

पूरे विश्व में इस वक्त कोरोना वायरस का आतंक मचा हुआ है। अब चीन के बाद धीरे-धीरे भारत में भी इस वायरस ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। मुंबई, बंगलुरु, हैदराबाद और बिहार के बाद अब राजधानी दिल्ली में भी इस वायरस का ताजा मामला सामने आया है। कोरोना वायरस के तीन मामले दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में सामने आए हैं। इन तीनों मरीजों का इलाज चल रहा है और इनसे लिए गए नमूनों को जाँच के लिए भेजा गया है।