
दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी सम-विषम योजना 4 नवंबर से दिल्ली में लागू हो चुकी है, जिसके बाद डीटीसी ने बसों को बढ़ाया और साथ ही निजी बसों को भी सड़कों पर उतारा गया। इस योजना के दौरान महिला यात्रियों की संख्या में तकरीबन 7 लाख यानि कि 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं आज से दिल्ली के सभी स्कूल खुल गए हैं, जिससे कुछ बसें स्कूलों में भी अपनी सेवा देंगी। इससे दिल्ली में बसों की कमी हो सकती है, जिससे आम लोगों की समस्याएँ कम होने के बजाय बढ़ जाएंगी।