दिल्ली में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सारी राजनीतिक पार्टियाँ जोर-शोर से अपने प्रचार अभियान को और अधिक तेजी से बढ़ा रही हैं। भाजपा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहती है, जिससे उसे चुनावों में ज्यादा से ज्यादा लोगों के मत मिल सकें। ऐसे में आज दिल्ली के कड़कड़डूमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की दिल्ली चुनाव में यह पहली रैली है, जो सीबीडी ग्राउंड में आयोजित की जाएगी।