
दिल्ली के प्रगति मैदान में ‘आहार 2020’ मेले का आयोजन किया गया। यह मेला 3 से 7 मार्च तक चला। इसमें देश की कई बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया। इसमें खाने-पीने के सामान बनाने के साथ-साथ होटल में खाना बनाने वाले उपकरण की कंपनियों ने भी हिस्सा लिया। यहाँ पर कोरोना वायरस का असर भी साफ दिखाई दिया। मेला देखने आए लोगों की संख्या काफी कम थी और लोग मुँह पर मास्क पहने नजर आए। जो लोग खाने-पीने के शौकीन हैं या अपना खुद का रेस्टोरेंट या होटल खोलना चाहते हैं उनके लिए आहार 2020 बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ।