नई दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने कश्मीरी गेट रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। अदालत ने वर्ष 2019 में इस रोड पर हुई दुर्घटनाओं का ब्यौरा देने के निर्देश देते हुए पूछा कि पुलिस द्वारा कितनी सड़क दुर्घटनाओं और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का सीसीटीवी से निरीक्षण किया गया। इस मामले सुनवाई अगली 10 जनवरी, 2020 को होगी।