दिल्ली पुलिस की टीम द्वारा बीजेपी नेता बग्गा को लाया जा रहा है दिल्ली, कुरुक्षेत्र से दिल्ली के लिए हुए रवाना

दिल्‍ली के भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्‍गा को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब पुलिस उन्‍हें दिल्‍ली से पंजाब लेकर जा रही थी लेकिन कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस की गाड़ी को रोक लिया था और अब ख़बर है कि दिल्‍ली पुलिस की टीम तेजिंदर को लेकर दिल्ली वापिस आ रही है। आपको बता दें कि बग्गा के पिता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस द्वारा अपहरण का मामला दर्ज किए जाने के बाद हरियाणा पुलिस ने तेजिंदर पाल सिंह बग्‍गा को चंडीगढ़ के पास मोहाली ले जा रही पंजाब पुलिस की टीम को बीच में ही रोक दिया। हरियाणा पुलिस बग्गा को कुरुक्षेत्र शहर के पास एक पुलिस स्टेशन ले गई जहां दिल्ली पुलिस की एक टीम पहुंची। बग्गा की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए, पंजाब के महाधिवक्ता अनमोल रतन सिद्धू ने चंडीगढ़ में मीडिया को बताया कि राज्य सरकार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करने जा रही है क्योंकि “हमारे पुलिस अधिकारियों को पिपली में हरियाणा पुलिस द्वारा अवैध रूप से हिरासत में लिया गया है।” आर.के. राठौर, पंजाब पुलिस का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने न्यूज एजेंसी को बताया, “पहला मामला अपहरण की धाराओं के तहत दर्ज किया गया है, जबकि दूसरा मारपीट की धारा के तहत दर्ज किया गया है। तीसरा मामला बग्गा के पिता की शिकायत पर दर्ज किया गया है। बग्गा को दिल्‍ली (Delhi) से पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने गिरफ्तार किया था। पंजाब ले जाते समय दिल्‍ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने पंजाब पुलिस की गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद पंजाब पुलिस के साथ तेजिंदर पाल सिंह बग्‍गा को भी थाने ले जाया गया। फिर दिल्‍ली पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस बीच, पंजाब पुलिस कुरुक्षेत्र पुलिस के रवैये के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट पहुंची। हाई कोर्ट ने मामले पर हरियाणा सरकार से जवाब मांग लिया है। और अब ख़बर है कि दिल्ली पुलिस की टीम बग्गा को दिल्ली ला रही है।