दिल्ली को जहरीला बनाएगा पराली का धुआँ

दिल्ली में जैसे-जैसे सर्दियां नजदीक आती है वैसे-वैसे दिल्ली पर खतरनाक जहरीले धुएं का साया भी मंडराने लगता है। दिल्ली के लोगों के लिए यह समस्या हर साल आती है। इस बार यह कारवां सितम्बर से ही शुरू हो गया है। पंजाब, हरियाणा के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भी पराली का धुआँ दिल्ली की हवा को खराब करने के लिए चल पड़ा है। दिल्ली में पिछले दस दिनों से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिस वजह से दिल्ली की हवा दम घोंटू होती जा रही है। सरकार व नगर निगम दिल्ली की सड़को पर टैंकरों से पानी का छिड़काव भी करवा रही है।