दिल्ली के शाहदरा इलाके में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव

राजधानी दिल्ली में सभी हॉटस्पॉट जोनों को सील किए जाने के बावजूद कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह तक दिल्ली में 2,300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 50 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा, दिल्ली के शाहदरा (Shahdara) में एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन (Quarantine) किया गया है। साथ ही इलाके को सील कर सैनिटाइज (Sanitize) किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 11 अप्रैल को इस परिवार का एक बुजुर्ग सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया था। अब इन सभी 6 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।