दिल्ली के लाजपत नगर में भीषण सड़क हादसा

आज सुबह राजधानी दिल्‍ली (Capital Delhi) में एक भयानक सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना लाजपत नगर (Lajpat Nagar) में लाल साईं मार्केट के पास रिंग रोड के सामने फ्लाईओवर के नीचे हई। यहाँ एक कार और कंटेनर ट्रक आपस में टकरा गए। टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि कार पिचक कर चकनाचूर हो गई। कार में बैठे दो लोगों की दबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान कड़कड़डूमा के सैनी एंक्‍लेव निवासी अंकित मल्‍होत्रा (Ankit Malhotra) और लाजपत नगर के रंजन कालरा (Ranjan Kalra) के रूप में हुई है। कंटेनर में चावल के पैकेट्स भरे थे जो सड़क पर बिखर गए। उन्‍हें और मलबे को हटाने के लिए पुलिस को जेसीबी और छोटी क्रेन तक बुलानी पड़ी। हादसे के बाद बिखरे चावल के पैकेट्स को एक किनारे किया गया। कंटेनर मालिक के आने पर उसे माल सौंप दिया गया।