केंद्र सरकार ने राजधानी की लगभग 1800 कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से दिल्ली में रहने वाले लगभग 40 से 50 लाख लोगों को दिवाली का तोहफ़ा मिला। केंद्र सरकार ने इन लोगों को मालिकाना हक देने का निर्णय किया है। इस फैसले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है, साथ ही कहा कि ये दिल्ली के लोगों की पुरानी माँग थी, हम दिल्ली के लोगों की तरफ से केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं।