
लॉड फॉर जॉब घोटाले मामले में ईडी (ED) ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली और बिहार (Capital Delhi and Bihar) में छापेमारी की। ख़बरों के मुताबिक, ईडी ने 15 जगहों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी लालू यादव (Lalu Yadav) और उनके करीबियों के ठीकानों पर पड़ी है। इससे पहले ईडी की टीम ने शुक्रवार को आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना (Former MLA Abu Dojana) के पटना स्थित घर पर भी छापेमारी की थी। बता दें कि अभी दो दिन पहले इस मामले में सीबीआई की एक टीम ने दिल्ली में लालू यादव से पूछताछ की थी। सीबीआई ने लालू यादव से करीब ढाई घंटे पूछताछ की थी।