केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 270 रहा जो शनिवार की तुलना में 48 पॉइंट ज्यादा है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक आनंद विहार में 327 जबकि आस-पास के क्षेत्र फरीदाबाद का 253, गाज़ियाबाद का 320, ग्रेटर नोएडा का 301, गुरूग्राम का 198 और नोएडा का 310 रहा है।