दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का प्रकोप

जबरदस्त सर्दी के साथ ही आज सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा। सुबह सफदरजंग इलाके में तापमान 2.6 तो पालम में 2.9 डिग्री तक पहुंच गया। फिलहाल इस ठंड से राहत मिलने की कोई भी उम्मीद नजर नहीं आ रही है। कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां धीमी गति से चलती रहीं। रेल यातायात और विमान सेवाएँ भी देरी से चल रही हैं। नए साल में 1 से 3 जनवरी तक रात के वक्त हल्की बारिश होने कि संभावना है।