दिन-दहाड़े दिल्ली के बैंक में लूट

गुरुवार को शाहदरा के फर्श बाज़ार इलाके में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बदमाशों ने धावा बोल दिया। दो बदमाशों ने हाथियारों के बल पर 9 लाख रु. लूट लिए। बैंक में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था। दोनों बदमाशों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए हैलमेट भी लगा रखा था। पैसे लूटने के बाद बदमाश बैंक से बाहर निकल गए। बैंक में मौजूद लोगों ने शोर मचाते हुए जब लुटेरों का पीछा शुरू किया तो, उसी दौरान पैट्रोलिंग पर निकले बीट स्टाफ के पुलिसकर्मी भी पास से ही गुजर रहे थे। शोर सुनकर वो भी अलर्ट हो गए और बदमाशों का पीछा करने लगे। तभी रास्ते में कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर बदमाशों को रोकने की कोशिश की। उनसे बचने के चक्कर में बदमाशों की बाइक गिर गई। एक बदमाश तो मौके से फरार हो गया, लेकिन दूसरे को लोगों ने दबोच लिया। संयोग से लूटे गए पैसों का बैग उसी के पास था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और सारे पैसे बरामद हो गए।