
पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर एक साइकिल सवार नक्काशी वाली तस्वीर काफी देखी जा रही है। इसमें यह दावा किया जा रहा है कि यह तमिलनाडु के पंचवर्ण स्वामी मंदिर की दो हजार साल पुरानी मूर्ति है। जब इस दावे के सच की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह इंडोनेशिया के बाली के एक मंदिर की मूर्ति है। इस तरह से यह दावा गलत निकला कि यह मूर्ति दो हजार साल पुरानी और तमिलनाडु के पंचवर्ण स्वामी मंदिर की है।