
दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत एक तरफ गलन वाली ठंड से ठिठुर रहा है। वहीं दूसरी ओर जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्र नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। जामिया के छात्रों के अलावा अन्य विश्वविद्यालयों के छात्र भी इस कड़कड़ाती ठंड में सड़कों पर बैठकर धरना दे रहे हैं। छात्र सड़कों पर ही अपनी पुस्तकें लेकर उन्हें पढ़ रहे हैं और विरोध पर अड़े हुए हैं।