ठंड ने तोड़ 22 सालों का रिकॉर्ड

पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं से दिल्ली कल दिन भर ठिठुरती रही। 22 सालों में पहली बार राजधानी में दिन का  तापमान सामान्य से दस डिग्री कम होकर केवल 12.9 डिग्री से. रहा। इससे पहले 2003 में 26 जनवरी को तापमान 10.06 डिग्री से. रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक हालात ऐसे ही रहेंगे। इसके बाद ही दिल्ली के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।