
ऑटोमोबाइल क्षेत्र की मशहूर कंपनी टीवीएस ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई मोटर साइकिल अपाचे आरटीआर 200 4वी बाजार में उतारी है। इसमें बीएस-6 मानकों के अनुरूप इंजन दिया गया है तथा एलईडी हेडलैंप भी दिया गया है। इसमें ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक (जीटीटी) राइडिंग मोड देने की वजह से चालक को अच्छे तथा संतुलित नियंत्रण का अनुभव मिलेगा। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है। इसकी शुरूआती कीमत ₹1.24 लाख रुपये है। कंपनी ने इस श्रेणी में आरटी एफआई फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया है।