
देश की जानी-मानी कंपनी टीवीएस मोटर ने शनिवार को बंगलुरु में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया। यह स्कूटर बजाज के ‘चेतक’ को बाजार में कड़ी चुनौती देगा। इसकी बिक्री सबसे पहले बंगलुरु में ही की जाएगी। इस ई-स्कूटर की कीमत ₹1.15 लाख रखी गई है। कंपनी पहले महीने में 1 हजार यूनिट ही तैयार करेगी। इसमें 4.4 केवी की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है और यह 78 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकता है। यह एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 75 किलोमीटर तक चल सकता है, साथ ही यह 0 से 40 किलोमीटर की रफ्तार 4.2 सेकैंड में पकड़ सकता है। इस मॉडल में टीवीएस स्मार्ट एक्सनेक्ट प्लेटफार्म है, जिसमें कई तरह की विशेषताएँ, जैसे- जियो फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज नेविगेशन आदि की सुविधाएँ शामिल हैं।