
टीवीएस ने भारत में अपनी मशहूर मोटरसाइकिल ‘अपाचे’ की श्रेणी में एक नई मोटरसाइकिल ‘अपाचे आरआर-310’ बीएस-6 को पेश किया है। कंपनी ने इसे खास तौर पर स्पोर्टस मोटरसाइकिलों के शौकीनों के लिए उतारा है। इसकी कीमत ₹2.40 लाख रखी गई है। इसमें 312 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 34 एचपी 27.3 का टॉर्क देता है। कंपनी ने इंजन में ज्यादा नए बदलाव नहीं किए हैं। इस मोटरसाइकिल को चार रुपों में निकाला गया है, जिससे एबीएस का समायोजन भी बदला जा सकता है। इसमें एक टीएफटी डिस्प्ले भी दिया गया, जिससे कई तरह की जानकारी मिलेगी। कंपनी ने नए ग्राफिक्स के साथ कई नई विशेषताएँ भी जोड़ी हैं।