
अभी कुछ दिनों पहले ही नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्राइब्यूनल (एनसीएलटी) ने साइरस मिस्त्री को फिर से टाटा संस का चेयरमैन नियुक्त करने का आदेश दिया था। अब कंपनी ने इस आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की है। दरअसल, साइरस मिस्त्री को बहुत समय पहले कंपनी से हटा दिया गया था, जिसे एनसीएलटी ने अवैध बताया तथा उन्हें दोबारा बहाल करने का आदेश दिया था।