
जवाहर लाल नेहरु (जेएनयू) विश्वविद्यालय में पिछले कई दिनों से फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र तथा शिक्षक धरने पर बैठे हुए थे। रविवार शाम कुछ अज्ञात हमलावरों ने इन छात्रों और शिक्षकों पर लाठियों से हमला कर दिया। इस झड़प में करीब 25 से ज्यादा छात्र और कई शिक्षक घायल हो गए, जिनमें जेएनयू छात्राध्यक्ष आईशी घोष भी शामिल हैं। घायलों को एम्स और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं।