जेएनयू में तनाव, जाँच जारी

जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार शाम को हुई घटना के बाद माहौल बेहद तनाव भरा हो गया है। सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए छात्रावास के वरिष्ठ वॉर्डन आर.मीणा ने इस्तीफा दे दिया है। आज सुबह से ही छात्रावास में रह रहे छात्र जेएनयू परिसर को छोड़कर जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर जेएनयू प्रशासन ने छात्रों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। जेएनयू के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने एक विशेष जाँच टीम गठित की है।