जेएनयू में छात्रों को राहत

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) ने फीस वृद्धि को लेकर छात्रों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर छात्रों के उपयोगिता शुल्क में कमी करने की घोषणा की है। यह लाभ अब तक सिर्फ गरीबी रेखा वाले छात्रों को ही मिल रहा था। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, अब छात्रों को उपयोगिता शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं बीपीएल श्रेणी के छात्रों को 75 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह छूट जनवरी 2020 से लागू होगी।