
देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बिहार के जहानाबाद से गिरफ़्तार किया था। इसके बाद उसे बुधवार को दिल्ली लाया गया था, जहाँ अदालत ने उसे 5 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है। खबरों के मुताबिक, पुलिस द्वारा पूछताछ में शरजील ने यह कबूल किया है कि एएमयू में दिए गए भड़काऊ भाषण का वीडियो उसका ही है। उस वीडियो के साथ किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है, वह एकदम सही है। शरजील ने कहा कि उसने जो भी कहा, वह जोश में आकर बोल दिया था। इसके बाद पुलिस उससे और पूछताछ कर रही है, जिससे इस मामले में और जानकारी हासिल हो सके।