जियो भी बढ़ाएगा अपनी सेवाओं का शुल्क

वोड़ाफोन-आइडिया और एयरटेल के बाद अब रिलायंस जियो ने भी अपने ग्राहकों को झटका दे दिया। कंपनी ने यह ऐलान किया कि वह आने वाले कुछ दिनों में अपने ग्राहकों से सेवाओं के शुल्क की कीमतों में बढ़ोतरी करेगा। आपको बता दें कि जियो ने अपने ग्राहकों से कुछ दिनों से इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (आईयूसी) लेना भी शुरू कर दिया है। इन सभी कंपनियों के सेवा शुल्क बढ़ने से अब मोबाइल ग्राहकों पर इसका बोझ पहले से और ज्यादा हो जाएगा।