जासूसी में फँसा व्हॉट्सएप

आम लोगों की जरूरत बन चुका व्हॉट्सएप अब विवादों में आ गया है। दरअसल, गुरूवार को एक सनसनी ख़बर सामने आई कि इज़राइल के एक जासूसी स्पाइवेयर  ‘पेगासस’ के ज़रिए कुछ बेनाम इकाईयाँ दुनिया भर में जासूसी कर रही हैं। इस जासूसी प्रकरण में भारतीय पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता भी शिकार बने हैं। इनके अलावा कई राजनयिक व वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी ग्रसित हुए हैं। सरकार ने इस मामले में व्हॉट्सएप से 4 नवंबर तक पूरे मसले पर सफाई माँगी है।