जामिया हिंसा पर उच्चतम न्यायालय करेगा सुनवाई

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में विरोध जारी है। रविवार को दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। भीड़ ने  दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर भी प्रदर्शन किया। इसमें बड़े पैमाने पर हिंसक घटनाएँ भी हुईं। यह मामला आज उच्चतम न्यायालय पहुँच गया, जिस पर कल मंगलवार को सुनवाई होगी।